पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जसपुर में निकाली जन आक्रोश रैली

0
122

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाल कर पुतला दहन किया।

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश गुस्से मे है। पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी के तहत जसपुर में भी सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और जन आक्रोश रैली निकाल कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

बृहस्प्तिवार शाम को भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के आह्वान पर भाजपा, व्यापार मंडल, बार एसो., शिक्षक संघ, अग्रवाल समाज, मेडिकल एसोसिएशन, कश्यप समाज, समदर्शी संस्था, लायंस क्लब, हिजांम, विहिप, बजरंग दल, प्रजापति समाज आदि संगठनों के सैकड़ों लोग गांधी पार्क पर एकत्र हुए और वहां से जन आक्रोश रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्ग, ठाकुर मंदिर, बारी चौक, मेन बाजार, कोतवाली रोड होते हुए सुभाष चौक पहुंचे।

रैली में लोग पाकिस्तान का पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लिखी तख्ती, मशाल लेकर चल रहे थे। सुभाष चौक पर पुतले की जूतों चप्पलों से पिटाई के बाद उसका दहन किया गया।

इस दौरान एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. सुदेश, राजकुमार, विशाल, कमल चौहान, तरुण गहलौत, बलराम तोमर, मौै. यामीन, संजय राजपूत, हरिओम सिंह, रणवीर सिंह चौधरी, अवलोक जैन, रोबी पधान, जुम्मा खां, अवलोक गोयल, आरपी सिंह, मनोज चौहान, राजकुमार, यशपाल सिंह, अशोक खन्ना, नीलकमल, विमल, अनिल नागर, अंकुर, उमा विश्नोई, बीना, सुरेंद्र सिंह, मदन सिंह, विवेक वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here