पूर्ण हर्षाेल्लास के साथ मनायें दीपावली – दुर्व्यसनों से बचें

0
67

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बृहस्पतिवार, २८-१०-२०२१ की सायं श्रीराम मन्दिर निर्माण संघर्ष समिति, काशीपुर द्वारा आहूत बैठक में सर्वसम्मति से बड़े उत्साहपूर्वक निर्णय लिया गया कि क्योंकि यह समय हम करोड़ों रामभक्तों के लिये बड़े हर्ष, गौरव व स्वाभिमान का समय है। जब हमारे रामलला सदियों बाद पिछले वर्ष एक भव्य श्रीराम मन्दिर में विराजमान हुए इसलिये हमारा यह दायित्व बनता है कि हम सभी रामभक्त इस वर्ष भी अपना दीपावली पर्व पूर्ण हर्षाेल्लास , श्रद्धा व विश्वास के साथ भक्तिपूर्वक मनायें। बैठक में उपस्थित सभी रामभक्तों ने पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ कहा कि लगभग सवा पाँच सौ वर्ष बाद यह शुभ घड़ी पिछले वर्ष दि. ५-८-२०२० को आई जब हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अपनी ही जन्म भूमि पर टाट के मन्दिर से एक भव्य मन्दिर में स्थापित हुए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधान पुजारी, मोटेश्वर महादेव मन्दिर पं. राघवेन्द्र नागर महाराज जो श्रीराम मन्दिर निर्माण संघर्ष समिति के मुख्य सचेतक भी हैं, ने कहा कि यह समय हम सभी रामभक्तों के लिये महान गौरव, हर्ष व उल्लास का समय है जब हमें यह शुभ अवसर पिछले वर्ष प्राप्त हुआ कि हमारे सदियों पुराने स्वप्न ने साकार रूप लिया और हम कह सके कि हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम टाट के मन्दिर से मुक्त होकर एक भव्य मन्दिर में स्थापित हो गये हैं। उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी व श्री गणेश के पूजन के साथ साथ मां सरस्वती, भगवान श्रीकृष्ण व श्री कुबेर भण्डारी का पूजन अवश्य करें और बजरंगबली को रोट अवश्य भेंट करें। यह भी निवेदन किया गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पूजन अवश्य किया जाये।

Advertisement

सदस्यों ने यह सुझाव भी दिया कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे प्रदूषण फैले। कोरोना का ध्यान रखते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। सामाजिक दूरी बनाये रखें। घरों की सफाई करते समय पूजन सामग्री के अवशेष, पुराने धार्मिक चित्र व मूर्तियों आदि को कूड़ाघर पर न फेंकें। दो ढाई फुट गहरा गड्ढा खोद कर उसमें दबा दें। किसी भी प्रकार के दुर्व्यसनों जुआ / शराब, मांसाहार आदि से बचें। कोई भी ऐसा कार्य न करें जो हमारे देश के मान सम्मान या प्रतिष्ठा या महान संस्कृति के लिये घातक हो। सरसों के तेल के दीपक अधिक से अधिक संख्या में जलावें।

यह भी निर्णय लिया गया कि देश हित में चीन निर्मित किसी भी प्रकार की पूजा सामग्री, बिजली की झालर, सजावट का सामान या आतिशबाजी का बहिष्कार किया जाये। बैठक का संचालन एड. कृष्ण कुमार अग्रवाल ने किया।

बैठक में विशेष रूप से राजेन्द्र प्रसाद राय, सुरेश चन्द्र गुप्ता, जयप्रकाश सिंह , एसपी श्रीवास्तव, आरसी जोशी, मनोहर लाल गुप्ता, डॉ. महेश अग्निहोत्री आदि ने अपने सुझाव रखे। बैठक के अंत में सभी बन्धुओं को धनवंतरि महोत्सव, दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा व भाई दूज की शुभकामनायें देकर शांति पाठ के साथ सभा का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here