पूर्व प्रधान के बेटे सहित सात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

0
682

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक शादी के दौरान एक वेटर से मारपीट के मामले में पूर्व प्रधान के बेटे सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

ग्राम करनपुर कॉलोनी निवासी संजय कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 6 फरवरी को जसपुर रोड पर एक मंडप में शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान वेटर जतिन से किसी बात को लेकर शाकिर पुत्र सलामत, बादल पुत्र सलामत, जावेद पुत्र रहीश, राहुल पुत्र बिशन सिंह, बाबू पुत्र महबूब, हसन पुत्र सूफी, आशू पुत्र रईस निवासी लालपुर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद उन्होंने जतिन को लाठी-डंडों व बेल्ट से मारना पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव को आए कारीगर बबलू, दीपक, अंकित, अरुण, भूरा व गौतम को भी उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे सहित सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here