पुष्पा-2 के हीरो अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा जेल

0
261

महानाद डेस्क : पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अल्लू को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे उनके घर से गिरफ्तार कर 4 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि विगत 4 दिसंबर 2024 को वह बिना बताये हैदराबाद के संध्या थिएटर में पहुंचे थे। जिससे वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई और कई लोग जख्मी हो गए और उन्हीं में एक घायल महिला की मौत हो गई।

घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के प्रबंधन, अभिनेता अल्लू अर्जुन और उनके सुरक्षा गार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत के मामले में उनके ऊपर दर्ज की गई एफआईआर को खत्म करने के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर की, जहां मामले में सुनवाई जारी है।

अल्लू अर्जुन के वकील ने बचाव में दलील देते हुए शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ के केस का जिक्र किया। उन्होंने कोर्ट में कहा कि गुजरात में रईस के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने भीड़ पर टी-शर्ट फेंकी थी। जिसके बाद भगदड़ मच गई थी। मामले में शाहरुख पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था। लेकिन गुजरात हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख खान को राहत दी थी।

उधर, रेवती की मौत पर अल्लू अर्जुन ने शोक जताते हुए मृतका के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए 25 लाख रुपए की मदद देने का वादा किया था। वहीं, महिला के पति ने भी केस वापस लेने की इच्छा जताई है। मृतका के पति ने कहा कि भगदड़ में अल्लू अर्जुन की कोई जिम्मेदारी नहीं है। मैं अपनी पत्नी और बच्चों को प्रीमियर शो दिखाने ले गया था। अचानक लोग अल्लू अर्जुन को देखने आगे बढ़ गए। उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।

अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ

वहीं, पुलिस ने अल्लू अर्जुन को पहले उनके घर से हिरासत में लेकर उनका बयान दर्ज किया। फिर उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया। अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105/118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अल्लू के निजी बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया है।

उधर, थिएटर प्रबंधन ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन के आने की सूचना 2 दिन पहले पुलिस को देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई इंतजाम नहीं किए। जबकि पुलिस का कहना है कि थिएटर ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here