प्यार के जाल में फंसा कर युवकों को ब्लैकमेल करती थी रामनगर की युवती, अब पहुंची जेल

0
610

रामनगर (महानाद) : सोशल मीडिया के जरिये प्यार के जाल में फंसाकर युवकों को ब्लैकमेल करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

विगत 16 अक्टूबर 2021 को कानियां, रामनगर निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व ढिकुली निवासी एक युवती से हुई और फिर उसके साथ चैटिंग होती रहती थी। दिनांक 06/09/2021 को युवती मुझे मिलने को कहा। मैं अपनी कार लेकर युवती से मिलने के लिए एमपी इंटर कॉलेज के फील्ड पर गया मैंने युवती को अपनी कार में बैठाया और काशीपुर रोड की तरफ धूमने चला गया। इसी दौरान मुझे आभास हुआ की वह मुझसे शारिरिक सम्बन्ध बनाने की बात कह रही है तो मैने युवती को तत्काल अपनी कार से उतार दिया और सीधे अपने घर चला गया। उसके बाद युवती ने उसे मैसेज भेज कर कहा कि यदि आप अपनी इज्जत बचाना चाहते हो तो मुझे सात लाख रुपये दो नहीं तो मैं तुम्हारी शहर में बदनामी करने के साथ ही जान से मरवा दूंगी।

Advertisement

युवक ने बताया कि 14/10/2021 को युवती उसके घर पहुंच गई और उसके परिवार वालों से कहा कि मैंने तुम्हारे बेटे के साथ इसी घर में शारीरिक संबंध बनाये हैं। जिस पर मेरे परिवार वालों ने युवती से कहा कि तुम झूइ बोल रही हो। जिसके बाद वह मेरे घर से चली गई।

युवक ने पुलिस को बताया कि युवती द्वारा मुझे शहर में बदनाम कर व जान से मरवाने के नाम पर मुझसे सात लाख रुपये की मांग की जा रही है। युवक ने युवती के खिलाफ काूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।

वहीं, युवती की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए दूसरे युवक एक सहायक अध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवती उसके स्कूल में पढ़ती थी। उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी जिस कारण मेरे द्वारा मानवता के द्वारा आर्थिक रूप मे कभी – कभी पढ़ाई हेतु मदद की थी। इसी कारण वह मेरे मोबाइल पर गुड मॉर्निंग आदि के मैसेज करती थी और कभी कभी मेरे व्हाटसअप पर चैट के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में पूछती रहती थी।

अध्यापक ने बताया कि विगत 4.11.2021 को युवती ने एसे फोन कर रानीखेत रोड पर मिलने को बुलाया। मैं अपनी स्कूटी से मिलने गया, उसने मुझसे स्कूटी पर घुमाने को कहा। मैंने कहा कि मुझे नमाज को जाना है, मैं नहीं जा सकता। मेरे मना करने पर वह दबाव बनाकर मेरी स्कूटी पर बैठ गयी और चोरपानी की ओर जाने को बोलनी लगी। थोड़ा आगे जाने के बाद वह मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बातें करने लगी और जबरदस्ती मेरी कमर पर चिपक गई। मैंने तुरन्त स्कूटी रोकी और युवती को वहीं उतार दिया और नमाज पढ़ने चला गया। उसके बाद से उक्त युवती मुझे ब्लैकमेल करने लगी। उसने कहा कि अगर अपनी इज्जत बचाना चाहते हो तो मुझे 70,000 हजार रुपये दो नहीं तो मैं तुम्हें बलात्कार के झूठे मुकदमें में बन्द करवा दूंगी।

अध्यापक ने बताया कि घर की इज्जत की वजह से मैं डर गया और 6.11.2021 को उसके बताये पते पर जाकर उसे 50,000 रुपये नकद दे दिये। वहां पर युवती ने मुझसे 20 हजार रुपये और मांगे और कहा कि मेरे खाते में डाल दो नहीं तो मैं तुम्हें झूठे केस में फंसवा दूंगी। जिसके बाद मैंने 10-10 हजार करके कुल 20 हजार रुपये युवती के बताये अनुसार खाते में डाल दिये। लेकिन युवती लगातार ब्लैकमेल करती रही। जिसके बाद 16.11.2021 को 10 हजार रुपये व दिनांक 18.11.2021 को 5-5 हजार कर 10 हजार रुपये कला रावत के खाते में डाल दिये। लेकिन 20.11.2021 को उसने पुनः फोन पर धमकी देकर 20,000 रुपये की मांग की। उसने कहा है कि अगर पैसे नहीं दोगे तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात बता कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही है और कह रही है कि पैसे नहीं दोगो तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बरबाद कर दूंगी और जान से मरवाने की धमकी दे रही है।

पुलिस ने दोनों युवकों की तहरीर के आधार पर भी मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढा़या। और कार्रवाई करते हुए उक्त युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here