लोक अदालत में मिलता है त्वरित न्याय, नहीं लगती कोर्ट फीस : राजवीर सिंह

0
138

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के स्थानीय प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने ग्राम भगवंतपुर में शिविर लगाकर ग्राम वासियों को स्थाई लोक अदालत के लाभ एवं भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।

पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में स्थाई लोक अदालत 4 स्थानों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर एवं नैनीताल में मौजूद है। लोक अदालत में त्वरित रूप से 60 दिनों में फैसला हो जाता है। जिसकी कोई कोर्ट फीस नहीं लगती है।

शिविर में बोलते हुए डॉ. बीएस गौतम ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 20इ के अंतर्गत जिला उधम सिंह नगर के लिए स्थाई लोक अदालत उधम सिंह नगर का गठन किया गया। ताकि सार्वजनिक उपयोगिता सेवा से जुड़े मामलों को त्वरित रूप से समझौते के आधार पर निर्णय कर आम जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय सुनिश्चित किया जा सके। स्थाई लोक अदालत की उपयोगिता एक करोड़ रुपए तक है तथा सार्वजनिक उपयोगिता सेवा से संबंधित वह सभी सामान्य दंडित मामले जिन्हें अभी तक किसी न्यायालय के समक्ष दायर नहीं किया गया है।

शिविर में संजीव कुमार, पीएलबी टीम में डॉ. वीर सिंह गौतम, संगीता रानी, सोनू कुमार, लता देवी, विनोद कुमार, राजू, रामवती सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here