काशीपुर ब्रेकिंग : डिस्पोजल के गोदाम पर छापा, कटा 1 लाख का चालान

0
3530

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम की टीम ने आज छापेमारी के दौरान एक डिस्पोजल होलसेलर के निवास पर छापा मारकर डिस्पोजल का प्रतिबंधित सामान पकड़ लिया। टीम ने सामान को जब्त कर होलसेलर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना डाला है।

जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदयराज सिंह एवं नगर आयुक्त विवेक राय के निर्देशों के क्रम में प्रतिबंधित प्लास्टिक (सिंगल यूज) से बने सामानों की बिक्री एवं भंडारण, परिवहन करने पर पिछले कई दिनों से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज ढकिया गुलाबो, वार्ड नंबर 11 में एक मकान पर डिस्पोजल गोदाम की बड़ी फ्लेक्सी लगी देखी। जिस पर नगर निगम व राजस्व विभाग सहित क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड काशीपुर की संयुक्त टीमों द्वारा तत्काल छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने डिस्पोजल गिलास की 51 पेटी व चम्मच की 15 पेटी पाई गईं। उक्त प्रतिबंधित सामानों को कब्जे में लिया गया और दो ट्राली में भरकर नगर निगम कार्यालय के स्टोर में जमा किया गया साथ ही नियमानुसार प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों का भंडारण करने पर 1 लाख रुपये का चालान भी भंडारणकर्ता कार्तिक प्रजापति पुत्र राजकुमार प्रजापति को 11 को प्राप्त करा दिया गया।

सहायक नगर आयुक्त यशवीर राठी ने कहा है कि निगम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अतः स्थानीय नागरिकों से अपेक्षा है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने सामानों का प्रयोग करने से बचें।

टीम में तहसीलदार काशीपुर पंकज चंदोला, सहायक नगर आयुक्त वाई एस राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी एवं क्षेत्रीय अधिकारी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड काशीपुर नरेश गोस्वामी सहित अन्य प्रशासन एवं निगम कार्मिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here