वनभूलपुरा में रेलवे ने 553 नोटिस किये चस्पा, मचा हड़कंप

0
135

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : इंदिरानगर, वार्ड नंबर 14 क्षेत्र में रेलवे ने एक बार फिर से इस क्षेत्र को अपनी जगह बताते हुए आज 553 काबिज लोगों के नाम नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिये। रेलवे द्वारा की गई इस कार्रवाई पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने रेलवे द्वारा किए जा रहे बोर्ड चस्पा नोटिस की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया।

बता दें कि आज वनभूलपुरा पुलिस प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे विभाग की टीम ने आज अचानक वार्ड नंबर 14 में जाकर 553 लोगों के नाम का नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया। रेलवे की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने रेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। विरोध ज्यादा बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीपी एक्ट में रेलवे को हर घर पर जाकर के नोटिस देना चाहिए, लेकिन रेलवे को खुद नहीं पता कि किसका घर कहां है। बस ऐसे ही बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर दे रही है। स्थानीय लोगों ने रेल विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here