काशीपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया स्वच्छता अभियान

0
277

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेल परिसर, प्लेटफार्म, स्टेशन पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह स्वच्छता अभियान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।

इस दौरान टीम ने स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेनों में तथा रेल परिसर में गंदगी न करने बाबत जागरूक किया। साथ ही बताया कि रेलवे में गंदगी करना एक दंडनीय अपराध है। जिसके तहत 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। यात्रियों से अपील की गई है कि रेल में यात्रा के दौरान रेलवे परिसर में तथा ट्रेनों में गंदगी न फैलाएं।

स्वच्छता अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार, एसआई सत्यवीर सिंह, एएसआई कृष्ण सिंह राणा, हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह राणा व विनोद कुमार, कांस्टेबल रमेश सिंह, जीवन सिंह, उमेश कुमार शर्मा तथा कैलाश चंद मीणा उपस्थित रहे।