चमोली आपदा : रैनी गाँव के ऊपर बनी झील के पास पहुंची SDRF की टीम

0
196

देहरादून/चमोली (महानाद) : पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखंड पुलिस नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि प्राथमिक सूचना है कि तपोवन के पास रैनी गाँव के ऊपर बनी झील के पास SDRF की टीम पहुंच गयी है। झील है, परन्तु उससे पानी डिस्चार्ज हो रहा है। झील की लंबाई लगभग 350 मीटर प्रतीत हो रही है। SDRF की टीम के वापस आने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

बता दें कि चमोली में आई आपदा के बाद ऋषि गंगा नदी में रुकावट आने के कारण उक्त झील का निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, सावधान रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here