उत्तराखंड के युवा अपनी मेहनत लगन से लगातार प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। ये नाम है सोमेश्वर के ग्रामसभा नाग-क्वैराली के निवासी रजत बोरा का। बताया जा रहा है कि रजत का चयन भारतीय वायुसेना में हो गया है। वह जल्द ही फ्लाइंग ऑफिसर बनेंगे। उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार और प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमेश्वर के ग्रामसभा नाग-क्वैराली के निवासी रजत बोरा ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने अपनी प्राइमरी तक की पढ़ाई सोमेश्वर से की जबकिा आगे की शिक्षा के लिए वह रुड़की चले गये। सेना में जाने का सपना देखते हुए उन्होंने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की तैयारी की और कड़ी मेहनत और लगन से इस परीक्षा को पास कर लिया है।
बताया जा रहा है कि रजत के पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बचपन से ही घर में देश सेवा का माहौल देखकर रजत ने भारतीय वायु सेना में जाने का सपना देखा था। अब वह अपने सपने के बहुत करीब पहुंच गए है। उनका चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। जल्द ही वह भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनेंगे।