राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान

0
91

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में एकत्र होकर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 50 से ज्यादा कांग्रेसियों एवं नागरिकों ने रक्तदान किया।

इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एड़वोकेट ने कहा कि आज भारत रत्न आधुनिक युग के निर्माता स्वर्गीय राजीव गाधी की पुण्यतिथि पर हम सब कांग्रेस जन एकजुट होकर कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए यह विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर पिछले कई दिनों से महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर कोविड सहायता एवं पूछताछ केंद्र के संयोजक डाॅ. रमेश कश्यप एवं इलियास महागिर द्वारा लगातार लोगों को समय-समय पर कोरोना कि जानकारी एवं समस्याओं का निराकरण करने पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क व सैनेटाइजर एवं गरीब बेसहारा लोगांे को सब्जियों का वितरण किया गया।

इस दौरान पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, इंदर सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, आशीष अरोरा बॉबी, दीपिका गुड़िया आत्रेय, प्रीत बम, ब्रह्मा सिंह पाल, विमल गुड़िया, इंदुमान, अरुण चौहान,उमा वात्सलय, अब्दुल सलीम एडवोकेट, सूर्य प्रताप सिंह चैहान, उमेश जोशी एडवोकेट, अफसर अली, महेंद्र बेदी, सचिन नाडिग एडवोकेट, विकल्प गुड़िया, चंद्रभूषण डोभाल, नितिन कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट, मोहित चैधरी, राशिद फारुखी, संजय सेठी, तरुण लोहनी, कमल गुजराल , रवि ढींगरा, अब्दुल अजीज कुरैशी, गौतम मेहरोत्रा, शफीक अहमद अंसारी, जफर मुन्ना, अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, राकेश नरूला, प्रभात साहनी, जय सिंह गौतम, माजिद अली, रोशनी बेगम, शाह आलम, इकबाल अदीब,मीनू सहगल, आदि मौजूद थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here