मोदी की गारंटी पर लगेगी जनता के विश्वास की मुहर : राजकुमार गुंबर

0
207

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भरतपुर मेघावाला मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुंबर, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सोशल मीडिया मंडल प्रभारी जितेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए 56 बूथों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। सभी शक्ति केंद्रों पर बूथों के अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर सांसद अजय भट्ट को बम्पर वोटों से जितने का संकल्प लिया।

मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुंबर ने कहा कि 62 विधानसभा जसपुर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट कमल कू फूल निशान पर जनता जनार्दन रिकॉर्ड तोड़ मतदान करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार ने प्रत्येक गांव में गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर मजबूत किया है। जिसमें सभी का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का जनता को बहुत लाभ के साथ-साथ जनता का जीवन का स्तर भी ऊंचा हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरी बार 2024 में 400$ सीटों के साथ भव्य जीत का संकल्प लेकर जनता के अटूट विश्वास पर मोहर लगाएगी। मोदी की गारंटी पर जन-जन के विश्वास के साथ जनता अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र को नई शक्ति, दिशा, रक्षा, सेवा के लिए अपना प्रधान सेवक प्रधानमंत्री के रूप में चुनेगी। जनता इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर हर्षाेल्लास के साथ अपना मतदान करेगी, जिससे उसका राष्ट्र चारों और से सुरक्षित रहें और तरक्की करे।

इस अवसर पर रवि साहनी, गुरताज भुल्लर, गुरनाम सिंह, सतपाल सिंह, रेखा तिवारी, लक्ष्मी भंडारी, रीना मौर्य, मीना कुमारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here