रुद्रपुर से जगह-जगह बेचते आ रहे थे शराब और बीयर, 39 पेटी शराब और बीयर के साथ 2 गिरफ्तार

0
613

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने आबकारी निरीक्षक के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान 2 लोगों को शराब और बीयर की 39 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसआई प्रकाश चन्द्र, हे.कां. विनय कुमार, खीम सिंह, कां. कुलदीप सिंह, प्रवीण सिंह के साथ जसपुर बस अड्डे के पास गश्त कर रहे थे। इसके पश्चात उन्होंने आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह को संयुक्त चैकिंग के सबंन्ध मे अवगत कराते हुए टांडा तिराहे पर मिलने हेतु बुलाया और फिर संयुक्त टीम बनाकर जसपुर बस अड्डे से आगे, डिजाईन सेंटर के संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों की चौकिंग करने लगे।

Advertisement

प्रकाश चन्द्र ने बताया कि इसी बीच काशीपुर की तरफ से मुरादबाद की ओर एक वाहन पिकअप आता दिखाई दिया। चेकिंग करने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि पिकअप में अंग्रेजी शराब की बहुत सारी पेटियां हैं। पिकअप के ड्राइवर ने अपना नाम मौहम्मद अकरम (33 वर्ष) पुत्र लियाकत हुसैन निवासी मौहल्ला महेशपुरा, मदर कालोनी, काशीपुर हाल किरायेदार छोटे कब्रिस्तान के पास, ट्रोसफारमर वाली गली, मुस्तफा चप्पलों वालों के पास, काशीपुर बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम तस्लीम (55 वर्ष) पुत्र मौ. सद्दीक निवासी ग्राम जमशेदपुर, डिलारी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश बताया। उसका दाहिना हाथ कंधे से कटा हुआ है।

पिकअप यूके18 सीए 1285 में रखी अंग्रेजी शराब व बीयर की पेटी के संबन्ध मे लाईसेंस तलब किया तो वे दिखा नहीं पाये। उन्होंने माल को परिवहन करने के तीन पास दिखाये, जिनको आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने चैक किया ओर बताया कि इन 3 बिलों में 205 पेटियां मैसर्स कविता देवी, सैनिक कालोनी, जसपुर खुर्द, काशीपुर अनुज्ञापिनी हरियावाला विदेशी मदिरा की दुकान के नाम दर्ज हैं। जिन्हें रुद्रपुर से हरियावाला स्थित उपरोक्त दुकान पर पहुंचाना है।

मौके पर जब माल को चैक किया गया तो उसमें केवल 31 पेटी ही वाहन के अन्दर मौजूद थीं। जब बाकी की पेटियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग यह शराब रुद्रपुर एफएल-टू से लेकर आ रहे थे। यह शराब हम लोगों ने हरियावाला ठेके में उतारनी थी और हम लोगों ने इसमें से शराब और बीयर की बाकी पेटियां रास्ते मे लोगो को बेचते हुए आ गए।

आबकारी निरीक्षक सोन सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने शराब की कसीदगी कर राज्य सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई है। जिस पर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदर्मा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया तथा पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया। मामले की जांच एसआई सुनील सुतेड़ी के हवाले की गई है।

बरामद माल –
05 पेटी बीयर बुडवाईसर मैगनम बोतल, 05 पेटी बीयर बुडवाईसर मैगनम केन, 03 पेटी बीयर ट्यूवर्ग बोतल, 03 पेटी बीयर थण्डरबोल्ट केन, 01 पेटी ब्लैक डॉग ब्लैण्डेड स्कॉच व्हिस्की, इम्पीरीयल ब्लू व्हिस्की क्वार्टर 04 पेटी, मैकडोवैल बोतल व्हिस्की 04 पेटी, रॉयल स्टैग बोतल व्हिस्की 02 पेटी, ब्लेण्डर्स प्राईड बोतल व्हिस्की 01 पेटी, ब्लेण्डर्स प्राईड व्हिस्की हाफ 01 पेटी, इम्पीरीयल ब्लू व्हिस्की बोतल विस्की 01 पेटी, 08 पीएम व्हिस्की बोतल 01 पेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here