राजमा चावल की आड़ में बेच रहे थे चरस, पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

0
874

हल्द्वानी (महानाद) : मुक्तेश्वर पुलिस व एसओजी की टीम ने सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने ठेले पर राजमा-चावल की आड़ में चरस की सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध नशे की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र के दिशा- निर्देशन, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी एवं एसओजी प्रभारी नैनीताल नंदन सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत धानाचुली बैंड के मुख्य बाजार से खुशाल सिंह बिष्ट, पुत्र जगत सिंह बिष्ट, नि. ग्राम बेड़चुला जिला नैनीताल तथा कुन्दन सिंह नयाल, पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नि. ग्राम वेड़चुला, जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर खुशाल सिंह बिष्ट ने बताया कि वह सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने राजमा चावल का ठेला लगाता है। और दोनों मिलकर चरस अपने घर से लाकर फुटकर में ग्राहकोे को ठेले पर बेचने का कार्य करते हैं। दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में एफआईआर सं. 19/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी , एसओजी प्रभारी एसआई नन्दन रावत, कां. विपिन शर्मा, रामगिरी, राजेश कुमार, कुन्दन कठयात, भानु प्रताप, अशोक रावत, अनिल गिरी तथा त्रिलोक रोतेला शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here