राजनीति नहीं काजनीति के संकल्प के साथ आम जन के बीच हूँ : सुनीता टम्टा बाजवा

0
323

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पाटीग् प्रत्याशी सुनीता टम्टा बाजवा का कहना हैं कि वह ‘राजनीति नहीं काजनीति’ के संकल्प के साथ बाजपुर की जनता के बीच है। उन्हें पूरा भरोसा हैं कि आने वाली 14 फरवरी को बाजपुर की देवतुल्य जनता ‘झाडू’ का बटन दबाकर बदलाव के इस अभियान में आम आदमी पार्टी का साथ अवश्य देगी।

अपने मिलनसार व्यवहार की बदौलत हर वर्ग के वोटरों को अपनी ओर समेटकर सुनीता टम्टा बाजवा निरंतर जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के सामने अन्य प्रत्याशियों के हौंसले पस्त होते जा रहे हैं। अपनी महिला टीम के साथ हर चौखट पर दस्तक दे रही सुनीता टम्टा बाजवा मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लेने में भी नहीं चूक रही हैं। हर वर्ग के मतदाताओं के भरपूर सहयोग के चलते आम प्रत्याशी सुनीता टम्टा बाजवा की स्थिति दिन-प्रतिदिन बेहद मजबूत होती जा रही है। मतदाताओं की जुबां पर मात्र ‘झाड़ू’ का नाम ही छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here