रामनगर में एसबीआई के डिप्टी मैनेजर की कार दुर्घटना में मौत

0
114

रिम्पी बिष्ट

रामनगर/हल्द्वानी : एसबीआई रामनगर में डिप्टी ब्रांच मैनेजर की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह हल्द्वानी के रहने वाले थे और रविवार की छुट्टी के चलते शनिवार को काम निपटाकर घर जा रहे थे। लेकिन नए कोसी पुल पर घर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि हल्द्वानी के साकेत कालोनी, जगदंबा नगर निवासी नवीन टोलिया (59) रामनगर की कोसी रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे। वह बैंक में लोन संबंधित कार्य देखते थे और रामनगर के लखनपुर में कमरा किराए पर लेकर रहते थे।

रविवार को बैंक की छुट्टी होने की वजह से शनिवार रात को वह अपनी अल्टो कार से हल्द्वानी जा रहे थे। लेकिन नए बने बाईपास पुल के पास उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में नवीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे कार खड़ी देखी तो हादसे की जानकारी हुई।
इसमी सूचना तत्काल एंबुलेंस व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवीन को संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उनके घर मे कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here