रामनगर : 25 लोगों की जान बचाने को आगे आया वायु सेना का हेलीकॉप्टर

0
111

रामनगर (महानाद) : आफत की बारिश के कारण सुदरखाल में फंसे 25 लोगों को बचाने के लिए वायु सेना आगे आई। वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से 25 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बता दें कि विगत दो दिनों बारिश ने ऐसा कहर मचाया है कि हर जगह त्राहि-त्राहि मच गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार, पुलिस/प्रशासन सभी लोगों की मदद को जुटे हुए हैं।

रामनगर में कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण ग्राम सुंदरखाल में फंसे 25 लोगों को एसडीआएफ की टीम ने वायु सेना के जवानों और हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इस दौरान राफ्टिंग नाव की मदद भी ली गयी। सभी लोगों ने सुरक्षित बचाये जाने पर वायु सेना और उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here