शीघ्र ही रामनगर आयेंगे मुख्यमंत्री धामी, विधायक ने दिया आमंत्रण

0
78

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : विधायक दीवान सिह बिष्ट ने रामनगर की आवश्यक विकास योजनाओं की ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी का ध्यान आकर्षित किया। विधायक ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया कि सिंचाई विभाग द्वारा रामनगर की नहरों को कवरिंग करने की प्रस्तावित डीपीआर शासन को भेजी हुई है, जिसपर उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने भी सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की है। तथा अब प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि किसानों की आय दोगुना करने में नहरों व गूलों को संवारना भी आवश्यक है। इसके लिए धन आवंटित किया जाना आवश्यक है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में गूल व नहरें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया निश्चित तौर पर विकास परक योजनाओं पर कार्य किया जायेगा और उसके लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। विधायक ने मुख्यमंत्री को रामनगर आने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा वे शीघ्र ही माँ गर्जिया की पावन धरती रामनगर आयेंगे।

वहीं, प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से भी मिला। उनके संज्ञान में लाया गया कि उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी का कार्यालय खुले 4 वर्ष से अधिक समय हो गया है। लेकिन रामनगर के ट्रांस्पोर्टरांे व निजी वाहन मालिकों को आज भी अपने वाहनों की फिटनेस कराने, परमिट प्राप्त करने आदि परिवहन सम्बन्धी कार्याे के लिए सम्भागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में जनता के धन व समय दोनों की बर्बादी हो रही ह।ै इस कार्यालय में तकनीकी अधिकारी की नियुक्ति की जाना अति आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इन समस्याओं का निदान किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि हम शीघ्र ही रामनगर रोडवेज डिपो को जनसेवार्थ जनता को समर्पित करेंगे। इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए रामनगर विधायक के प्रयासों को सराहते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाद पोर्ट रोडवेज की चारदीवारी बना कर भारत सरकार की पोर्ट स्टेशन निर्माण एजेंसी को भूमि सौंप दी जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्य कार्यकारणी सदस्य निर्मला रावत, मनीष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here