रामनगर बड़ी खबर : मण्डी समिति ने रद्द किये लकड़ी व्यापारियों के फड़, 31 जनवरी तक खाली करने का नोटिस

0
890

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मंडी समिति, रामनगर ने लकड़ी व्यापारियों को आवंटित किए फड़ों को रद्द करते हुए 31 जनवरी तक खाली करने के आदेश जारी किए है।

आपको बता दें कि मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने विगत दिनों मंडी समिति रामनगर के भ्रमण के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए लकड़ी व्यापारियों का दी गई भूमि को तत्काल रिक्त कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिये थे।

उकत क्रम में मंडी सचिव सहील अहमद ने लकड़ी व्यपारियों को नोटिस जारी कर कहा है कि उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, रुद्रपुर के अध्यक्ष द्वारा दिनांक 17.01.2024 को मण्डी समिति रामनगर का किये गये निरीक्षण के दौरान मण्डी का आधुनिकीकरण जिसमें कृषको एवं व्यापारियों को शीतग्रह की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु शीतगृह का निर्माण ही प्रस्तावित है। शीतग्रह के निर्माण हेतु लकड़ी व्यापारियों को आवंटित किये गये फड़ को रिक्त कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि माह जनवरी तक पूर्ण किराये का भुगतान करते हुये, आप अपने प्रकाष्ठ को मण्डी स्थल से उठाना सुनिश्चत करे और मण्डी स्थल मे भविष्य में होने वाले विनिर्माण कार्यों को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल प्रभाव से दिनांक 31.01.2024 से समस्त फड़ आवंटन आदेशों को अतिक्रमित करते हुये, समस्त फड़ों का आवंटन निरस्त किया जाता है और आदेशित किया जाता है कि आप उक्त तिथि के पश्चात् आवंटित फड़ रिक्त करना सुनिश्चित करें, विपरीत परिस्थतयों में आपके प्रकाष्ठ को मण्डी समिति द्वारा जब्त उत्तराखण्ड कृषि उत्पाद मण्डी (विकास एंव विनियमन) पुर्नजीवित अधिनियम 2021 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here