रामनगर ब्रेकिंग: काशीपुर के सर्राफा व्यवसाई की पिस्टल से चली गोली से दो घायल

0
258

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): काशीपुर से आये सर्राफ की आज भवानीगंज क्षेत्र में दो लोगों से झड़प हो गई। जिस पर उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली। पिटल की छीनाझपटी में उससे गोली चल गई और दो लोग घायल हो गये।

बता दें कि काशीपुर निवासी एक सर्राफ हनुमान धाम, छोई घूमने गया था। जब वह छोई से घूमकर वापिस काशीपुर लौट रहा था कि भवानीगंज चौराहे पर उसकी किसी बात को लेकर लोगों से बहस हो गई। सर्राफ की जिससे बहस हुई वह नशे में था। जब वह अभद्रता करने लगा तो सर्राफ ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली। इसी बीच छीना झपटी में गोली चल गई। जिससे दो लगो घायल हो गये।

वहीं गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया और लोगों ने सर्राफ को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस सर्राफ को हिरासत में लेकर अन्या दो लोगों ;जिनके गोली लगीद्ध को कोतवाली ले आई। पुलिस ने तीनों लोगों का मेडिकल कराकर दो घायल लोगों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।

पुलिस का कहना है कि अभी किसी पक्ष की कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here