सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने कोतवाल आशुतोष कुमार के नेतृत्व में विभिन्न अपराधों को अंजाम देने वाले 3 लोगों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि विगत 2-3 माह से कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत चोरी /नकबजनी के अपराधों में अचानक वृद्धि होने पर 03 माह में चोरी व नकबजनी के कुल 17 अभियोग पंजीकृत किये गये थे। 17 अभियोगों में से 11 अभियोगों में अभियुक्तगणों का पता लगातार उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है । शेष 6 अभियोगों में घटना कारित करने वाले अभियुक्तों का पता लगाने हेतु पुलिस टीम गठित कर पतारसी, सुरागरसी हेतु टीमों को रवाना किया गया था।
उपरोक्त शेष घटनाओं के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। जिन्हें सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, पतारसी, सुरागरसी करने हेतु कार्य आवंटित किया गया था। सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण तथा कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पीरूमदारा भगवान सिंह मेहर ने मय पुलिस टीम के मंगलवार, 14-09-2021 को मुखबिर की सूचना पर बैलजुड़ी तिराहा, पीरुमदारा में एसआई दिलीप कुमार के साथ एक वाहन संख्या यूके-19ए-0822 को रोका गया तो उक्त वाहन चालक वाहन को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया।
उक्त वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछते हुए तीनों ने अपना नाम क्रमशः कौशल सिंह पुत्र महिपाल सिंह (उम्र 19 वर्ष) निवासी ग्राम बलदेवपुरी, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद हाल निवासी नईम पोल्ट्री फार्म, तेलीपुरा, नई बस्ती, रामनगर, महिपाल सिंह पुत्र पातीराम (उम्र 45 वर्ष) निवासी उपरोक्त तथा कोमल पुत्र महिपाल सिंह (उम्र 20 वर्ष) निवासी उपरोक्त बताया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि उन्होंने शम्भू पुत्र नत्थू निवासी बैरीखेड़ा, थाना बनियाठेर, तहसील चन्दोसी, जिला सम्भल के साथ मिलकर रामनगर क्षेत्र से विभिन्न तिथियों में कई घरों व दुकान में चोरी की है तथा चोरी का सामान सुनार नीरज रस्तौगी पुत्र नरेश बाबू निवासी जारई रोड, चन्दौसी जिला सम्भल को बेचना बताया। उक्त गाड़ी में भरे सामान के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि गाड़ी में भरा समस्त सामान चोरी का है । उन्होंने बताया कि महिपाल दिन में साइकिल पर फेरी लगाने के बहाने बंद घरों की तलाश करना था तथा रात्रि के समय उन्हीं बंद घरों में लोहे की रॉड से ताले तोड़कर चोरी कर माल को छोटे हाथी में रखकर उत्तर प्रदेश में बेच देते थे।
पुलिस टीम में एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई भगवान महर, दिलीप कुमार, कां. नीरज पाल, युगल मिश्रा, विनोद कुमार, अभय सिंह, मनमोहन सिंह तथा कपिल राठी मौजूद थे।