सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत ग्राम रिंगोड़ा क्षेत्र में अचानक आए हाथियों के झुंड से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत ग्राम रिंगोड़ा क्षेत्र में हाईवे 309 में अक्सर हाथियों का झुंड सड़कों पर आ जाता है जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं तथा हाथियों के झुंड द्वारा आसपास के क्षेत्रों में काफी नुकसान किया जाता है।
ढिकुली स्थित इंटर कॉलेज की भी दीवार भी हाथियों के द्वारा तोड़ दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जैसे तैसे कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। कोसी रेंज के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि ग्राम क्षेत्र हाथी लैंडस्केप से सटा हुआ है। यहां अक्सर हाथियों के झुंड आते रहते हैं। फिलहाल इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
उधर, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि रामनगर हाथी कोरिडोर के अंतर्गत क्षेत्रों में तेज गति से वाहन चलाने वालों पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि वन विभाग द्वारा हाथी कॉरिडोर के अंतर्गत क्षेत्रों में तेज गति से चलाने वाले वाहनों पर नजर रखेगा तथा उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा
डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि रिंगोड़ा-गर्जिया व धनगढ़ी सहित चार हाथी कॉरिडोर चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर यहां हाथियों का आना जाना रहता है। इसी के मद्देनजर हमने इन क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं तथा लोगों से इन क्षेत्रों में अपने वाहनों को तेज ना चलाने की अपील भी की गई है। यदि कोई तेज गति से वाहन चलाता है तो उसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।