रामनगर के सीतावनी में मिला 9 फरवरी से गायब हुए हल्द्वानी के प्रोपर्टी डीलर का शव

0
163

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : सीतावनी के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि 9 फरवरी को मुखानी के पनियाली से प्रोपर्टी डीलर का कार्य करने वाला नवल बिष्ट (37 वर्ष) घर से किसी कार्य के लिए निकला था और फिर वह वापिस नहीं आया। परिजनों द्वारा तमाम खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चला।

आज सीतावनी के भंडारपानी स्थित जंगल के किनारे गश्त कर रहे वन कर्मियों ने एक कार को खड़े देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश शुरू की तो एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा, जिसके पास जहरीले पदार्थ भी पड़े हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त शुरू की तो शव नवल बिष्ट पुत्र नैन बिष्ट निवासी मुखानी, पनियाली, हल्द्वानी के रूप में हुई। जैसे ही परिजनों को सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस का मानना है कि नवल बिष्ट विगत 9 फरवरी को अपने घर से गायब हुआ था। उसने सीतावनी के जंगलों में जाकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here