रामनगर कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंची एसएसपी प्रीति

0
299

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने आज रामनगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।

बता दें कि नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी आज रामनगर कोतवाली पहुंची जहां उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया तथा कोतवाली कार्यालय की फाइलों को भी खंगाला। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है जिसके चलते नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक की जाएगी।

एसएसपी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि नशे के बढ़ते अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की मदद करें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशे से संबंधित जानकारी पुलिस को देगा तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने अपना एक हेल्प नंबर भी जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here