रामनगर : नेकी की दीवार ने किया गरीब मजदूरों को गर्म कपड़ों व जरूरत के सामान का वितरण

0
333

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नेकी की दीवार ने गरीब मजदूरों को गर्म कपड़े व जरूरत का सामान वितरित किया।

बता दें कि नेकी की दीवार के संयोजक तारा सिंह घिल्डियाल के नेतृत्व में टीम द्वारा कोरोना काल से लेकर अब तक लगातार गरीब मजदूरों को उनकी जरूरतों का सामान वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष भी नेकी की दीवार टीम द्वारा करीब 500 में कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है तथा बढ़ती ठंड को देखते हुए नेकी की दीवार टीम के द्वारा कोसी नदी के किनारे गरीब मजदूरों के घर जाकर उनको गर्म कपड़े एवं उनकी जरूरतों का सामान वितरण किया।

नेकी की दीवार के संयोजक तारा सिंह घिल्डियाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास गर्म कपड़े या अन्य जरूरतों का सामान है वह संकल्प केंद्र, गणेश की दुकान ज्वाला लाइन, रामनगर में दे सकते हैं ताकि उनका दिया हुआ सामान व गर्म कपड़े गरीब मजदूरों के काम आ सकें।

इस दौरान सभासद भुवन सिंह डंगवाल, पुष्कर अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, निसार अहमद, जयपाल रावत, अनिरुद्ध आदि मौजूद थे।