रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़े 6 सटोरिये

0
491

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे सट्टे के खिलाफ अभियान के तहत कल दिनांक 13-10-2021 को पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए सुमित जोशी पुत्र स्वर्गीय गोपाल दत्त जोशी निवासी जस्सागांजा, रामनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, एक मोबाइल फोन, पेन, डायरी बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्याः-583 /2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

वहीं, पुलिस ने विष्णु अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय मंगू लाल निवासी बंबाघेर, रामनगर 2- असगर अली पुत्र मुनीर खान निवासी तेलीपुरा, रामनगर, 3- अब्दुल हमीद पुत्र मेहंदी हसन निवासी बंबाघेर, रामनगर 4- अमित पुत्र महेश चंद्र आर्य निवासी गिहार बस्ती, भवानीगंज, रामनगर तथा 5- सलीम पुत्र मौहम्मद उमर निवासी गैस गोदाम रोड, खताड़ी, रामनगर को सट्टा लगाते हुए उनके कब्जे से सट्टा पर्ची, केलकुलेटर, डायरी, पेन व 2160/-रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पांचों व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराधा संख्याः-584/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here