महिलाओं की सुरक्षा के लिए रामनगर पुलिस ने शुरु किया ‘ऑपरेशन पिंक’

0
120

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन पिंक चलाया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएं जा रहे हैं तथा महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगाई जा रही है तथा मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी तथा कोतवाल आशुतोष कुमार के दिशा निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन पिंक चलाया जा रहा है जिसके तहत महिला सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाते हुए उनको सही सलामत उनके घर पहुंचाया जा रहा है तथा जो लड़कियां स्कूल में पढ़ती है उनको भी सही सलामत उनके घर पहुंचाया जा रहा है तथा मनचलों पर कार्रवाई की जा रही है।सीओ भाकुनी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता है या अन्य कोई भी हरकतें करता है तो उसकी सूचना 112 नंबर पर अवश्य दें।

वहीं, रामनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन पिंक की क्षेत्रीय महिलाएं जमकर प्रशंसा कर रही हैं तथा महिलाओं के अगल-बगल घूमने वाले मनचलों में भी ऑपरेशन पिंक का डर साफ नजर आ रहा है और उनमें भी खलबली मची पड़ी है। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here