सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं स्थानीय पुलिस ने मोहान के पास स्थित एक रिसोर्ट में छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त एक युवक वह 5 युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया।
बता दें कि मंगलवार की रात्रि को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल तथा कोतवाली रामनगर पुलिस को मोहन बॉर्डर पर स्थित एक रिसोर्ट में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी, एएसपी हल्द्वानी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक रामनगर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए रिसोर्ट में छापेमारी करते हुए देह व्यापार में लिप्त 01 युवक तथा 05 युवतियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर में एफआईआर सं. 553/2021 धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आरोपयिों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि मोहान स्थित रिसोर्ट से अनैतिक कार्य में लिप्त एक युवक रौशन उर्फ मौ. नूरहसन पुत्र मौ. इदरीश आलम निवासी करन विहार, किराड़ी, सुलेमान नगर, थाना सुल्तानपुरी, नार्थ वेस्ट, दिल्ली व 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक युवक विशाल भागने में सफल रहा, उसकी तलाश की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की किसी भी तरह की कोई आईडी दर्ज नहीं की गई थी। जिसके चलते रिसोर्ट के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। युवतियां दिल्ली, राजस्थान व यूपी से यहां आकर देह व्यापार कर रहीं थीं।
पुलिस टीम में एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी एसआई लता बिष्ट, एसआई भगवान महर, कां. किशन सिंह, नीतू चन्दोला, कुसुम बिष्ट, रिजवान अली, ललित आगरी, सतीश पन्त तथा संजय दोसाद शामिल थे।