रामनगर से स्मैक खरीदने काशीपुर आया युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार

0
448

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने रामनगर से स्मैक खरीदने आये एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि डीआई कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनंद भरणे द्वारा ऑपरेशन क्रेकडाउन के अंतर्गत समस्त जिलो की पुलिस को अवैध असलहों की बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर, एसपी अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार, एवं एएसपी काशीपुर एपी कोंडे द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था।

उक्त टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार एवं निर्देशन में काशीपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आज दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को आनंद नर्सरी के पास, ईदगाह को जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति राजू कश्यप पुत्र नरेश कश्यप निवासी ग्राम पूछड़ी, नई बस्ती, रामनगर जनपद नैनीताल को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर राजू कश्यप ने बताया कि वह नशा करता है एवं आज स्मैक लेने के लिए काशीपुर आया था, परंतु स्मैक नहीं मिली तो वापस घर को जा रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। राजू ने बताया कि यह तमंचा उसने अपनी सुरक्षा एवं दूसरे लोगों पर रौब दिखाने के लिए अपने पास रखा था। राजू इसस पहले भी काशीपुर कोतवाली से जेल जा चुका है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली एसओजी की टीम में एसओजी काशीपुर प्रभारी एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट , कां. दीपक कठैत, जरनैल सिंह, कैलाश तोमक्याल तथा गिरीश कांडपाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here