रामनगर : चोरों ने बोला सब्जी वाले के यहां धावा, 12 लाख की नकदी और जेवर लेकर फरार

0
904

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : सब्जी व्यापारी (Vegetables Traders) के घर चोरों (Thief) ने धावा बोल कर घर में रखे करीब 12 लाख नकद (12 Lac Cash) व सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) जांच कर रही है।

बता दें कि रामनगर क्षेत्र के गुलरघट्टी में अज्ञात चोरों द्वारा सब्जी व्यवसाई मौहम्मद रईस के घर में मकान खरीदने (हाउस पुर्चासे) के लिए अलमारी में रखे करीब 12 लाख रुपए व सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए गए।

मामले में जानकारी देते हुए मौहम्मद रईस अहमद ने बताया कि वह सब्जी खरीदने (Vegetables Purchase) के लिए घर में ताला लगाकर बरेली (Bareilly)  गया था तथा मकान खरीदने के लिए उसके द्वारा अलमारी में 12 लाख रुपए रखे थे। जब वह वापस आया तो मकान का ताला टूटा 9Lock Broken)  हुआ था तथा अलमारी में रखे पैसे व जेवरात गायब हो गये है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सोचने वाली बात यह है कि उक्त सब्जी व्यापारी द्वारा मकान खरीदने के लिए इतनी बड़ी रकम आखिर घर में क्यों रखी हुई थी। यदि घर में रखी थी तो घर को खाली अवस्था में क्यों छोड़ कर सब्जी खरीदने गया। उसको अपनी रकम को बैंक में जमा करना चाहिए। मामले में कहीं ना कहीं सब्जी व्यापारी की लापरवाही रही है। फिलहाल मामला जो भी है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।