रामनगर : बाघ ने पीछा कर-कर ले ली हाथी की जान

0
1508

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कॉर्बेट पार्क में एक बाघ ने एक हाथी का पीछा कर-करके उसकी जान ले ली।

आपको बता दें कि मलानी ब्लॉक मिडिल बीट कक्ष संख्या 13 व 11 मिलान बिजरानी रेंज में गश्त टीम को 20-25 साल के 1 नर हाथी जिसके दोनों दांत सुरक्षित थे, मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी सूचना स्टाफ द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही पार्क के निदेशक व उप निदेशक घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया और पाया कि मृत हाथी के पास बाघ के पैरों के निशान व उसकी पीठ पर दांत व पंजों के निशान हैं।

स्थानीय स्टाफ ने बताया कि बाघ द्वारा हाथी का 2-3 दिन से पीछा किया जा रहा था। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि बाघ द्वारा हाथी का पीछा करके उसे दौड़ाकर थकाया गया। अतः हाथी की मृत्यु बाघ द्वारा प्रतीत होती है। नियमानुसार शव विच्छेदन कार्यवाही की गयी है। विसरा सैंपल एकत्रित कर अग्रिम जाँच हेतु आईवीआरआई बरेली भेजे जा रहे हैं। मौके पर निगरानी हेतु उक्त स्थल तथा उसके आस पास ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।

मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी दुष्यंत शर्मा, डॉ. राजीव कुमार, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, वन्य जीव विशेषज्ञ एजी अंसारी, द कॉर्बेट फाउंडेशन के चंद्रशेखर सुयाल तथा स्थानीय स्टाफ आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here