रामनगर : क्षेत्र में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने काटे 50 लोगों के चालान

0
489

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रामनगर में बीते दिनों क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सैकड़ों लोगों की सेंपलिंग की गई थी, इसमें 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि बीते दिनों मनु महारानी रिजॉर्ट, ढिकुली, क्लब महिंद्रा रिजॉर्ट ढिकुली, घास मंडी, पीरुमदारा, कानिया आदि जगहों पर सैकड़ों लोगों कोरोना की जांच की गई थी जिसमें 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना बुझी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
उधर, रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
बता दें कि पीरुमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर के नेतृत्व में रानीखेत रोड, कोसी बैराज आदि अन्य क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क लगाए करीब 50 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 6300 रुपए का संयोजन शुल्क वसूला।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here