शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : टांडा के गांव मोहनपुरा व आसपास के जंगल में तीन दर्जन से ज्यादा मृत कौए मिले हैं। जिससे बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर वन विभाग में खलबली मच गई है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और मृत कौवों के सैंपल लेकर जांच को भेज दिये हैं।
बता दें कि ग्राम मोहनपुरा व हाइवे के पास के जंगल में भारी संख्या में कौए जमीन पर मृत अवस्था में पड़े मिले थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिससे विभाग में हड़कम्प मच गया। वन अधिकारी व पशु चिकित्सक अपनी-अपनी टीम के साथ जंगल में पहुंचे। यहां दो कबूतर, एक अन्य पक्षी व 34 मृत कौओं को एकत्रित किया। वहीं दो जिंदा कौओ का इलाज किया गया। वन अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
बता दें कि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है और अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। क्षेत्र के लोग कौवो के मरने से घबराये हुए हैं। वन विभाग के अधिकारी सीन कुमार व पशु चिकित्सक डाक्टर कुलदीप ने सभी पक्षियों को गहरे गड्ढे में दफन करवा दिया है। दो कौवो का इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक ने मृत पक्षियों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।