रामपुर के गुच्चन ने बाजपुर में लगा रखी थी नकली हथियार बनाने की फैक्ट्री, यूपी में करता था सप्लाई

0
1078

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड एसटीएफ व थाना कुण्डा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ जबरदस्त स्ट्राइक करते हुए अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास भारी मात्रा में अवैध असलाह भी बरामद किये गये हैं। फैक्ट्री संचालक यहां से हरियाणा, पंजाब सहित समूचे उ.प्र. में अवैध असलाहों की सप्लाई करता था।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि उत्तराखंड केडीजीपी अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल व उनके (एसएसपी मंजूनाथ टिसी) द्वारा अवैध हथियारों के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश के क्रम में एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह व सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक कुंडा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए कल रात्रि थाना बाजपुर व कुण्डा थाना क्षेत्र से 2 बड़े अवैध हथियारों के तस्कर गुच्चन पुत्र शब्बीर निवासी लालपुर बीबी, टांडा बदली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश व शाहिद उर्फ पप्पी पुत्र मौ. ताहिर, निवासी मौ. कलालान, थाना नगीना, जिला बिजनौर, उ.प्र. को गिरफ्तार किया। इनके द्वारा बाजपुर क्षेत्र में एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था। फैक्ट्री में भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस व उनको बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कल देर रात्रि थाना कुण्डा में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ जनपद ऊधम सिंह नगर क्षेत्र में हथियारों की फैक्ट्री संचालित होने के गोपनीय इनपुट पर पिछले 02 माह से काम कर रही थी। कल रात्रि एसटीएफ को एक आर्म्स डीलर के बाजपुर-काशीपुर आने की सूचना मिली। जिसपर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से उसे 1 तंमचे के साथ ढेला पुल के पास गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चलने की बात बताई। जिस पर टीम द्वारा उस मकान को घेरकर दबिश दी गयी तो उसके अन्दर हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री चलती पायी गयी।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे पिछले 2 वर्ष से यहाँ पर हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे। किसी को कानों-कान खबर भी नहीं हो पायी थी। वे हथियार बनाकर यहाँ से यूपी, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार गुच्चन के विरुद्ध थाना बादली, जिला रामपुर में आर्म्स एक्ट के 2 मुकदमें व शाहिद के विरुद्ध थाना नगीना, जिला बिजनौर में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के 6 मुकदमें पंजीकृत हैं।

बरामद माल का विवरण-
तमंचे 05, पिस्टल 01, बॉडी तमंचा 24, नाल 12, स्प्रिंग 73, पेंच 32 ट्रिगर 48, कमानी 08, लुसली 16, पिस्टल 32 बोर जिंदा कारतूस 10, 12 बोर जिंदा कारतूस 05, 22 बोर जिंदा कारतूस 02, 315 बोर जिंदा कारतूस 01, 315 बोर खाली कारतूस 06, बर्मा 18, सकड़ी चौप 02, बांट 02, हथौड़ी 04, शिकंजे 02, वर्मा मशी 01, रेती 12, आरी 03 व एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम में – निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, एसआई बृजभूषण गुरुरानी, हे.कां. जगपाल सिंह, कां. दुर्गा सिंह, हे.कां. किशोर कुमार, संजय कुमार, कां. मोहित वर्मा तथा गुरवंत सिंह।

थाना कुण्डा टीम में – प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल, एसआई होशियार सिंह तथा कां. त्रिलोक सिंह

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त शाहिद उर्फ पप्पी को पकड़ने में कुंडा थाने में तैनात कां. त्रिलोक सिंह ने अदम्य शौर्य दिखाते हुए तमंचे से लैस शाहित को गुत्थमगुत्था कर पकड़ लिया। जिसके लिए वे उन्हें शौर्य पदक दिलानेकी सिफारिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here