रंजीत सिंह रावत के लिये सल्ट कांग्रेस ने दिखाई अपनी ताकत, किया भव्य स्वागत

0
254

मोहित अग्रवाल
सल्ट (महानाद) : रंजीत सिंह रावत आज रामनगर से अपनी जन्म भूमि सल्ट में फिर से वापस आ गये। टिकट बंटवारे के बाद आज पहली बार रंजीत रावत अपने गृह क्षेत्र सल्ट पहुंचे जहाँ ब्याखुली पडों में पूरे सल्ट से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। उनके सल्ट वापस आने की खुशी में सभी कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रंजीत रावत ने कहा कि सल्ट मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों रही है। सल्ट की जनता ने ही मुझे यहाँ से दो बार विधायक बनाकर विधानसभा भेजा है। पिछले पाँच सालों से में रामनगर क्षेत्र में कार्य कर रहा था और मेरी पूरी दावेदारी रामनगर सीट से थी, लेकिन पार्टी हाईकमान ने मुझे सल्ट सीट से लड़ने को कहा और यहाँ की जनता ने भी मुझ पर भरोसा जताया और मुझे यहाँ वापस बुलाया। अब जब यहां की जनता ने मुझे वापस बुलाया है तो आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप मुझे सहयोग करो और मुझे यहां से विधानसभा तक पहुंचाओ। और मेरी जिम्मेदारी है कि सल्ट का विकास जो मेरे जाने के बाद से अधूरा पड़ा है वो पूरा करूं और आप सबके विश्वास पर खरा उतरूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में इस बार फिर से कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और मैं सल्ट के विकास के लिये कोई कसर नही छोड़ूंगा।

इस मौके पर शोबन सिह बोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस सुशीला भण्डारी गोयल, सल्ट के ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सल्ट अध्यक्ष संजय रावत, भगत रावत, प्रहलाद सिंह रावत, शंभू रावत और सल्ट कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here