रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को पुलिस ने भेजा जेल

0
389

देहरादून (महानाद) : दून पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को पोक्सोे एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 29़ दिसंबर 2020 को एक युवती ने नगर कोतवाली देहरादून में एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाये थे कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। युवती ने 164 सीआरपीसी के तहत दिये बयानों में भी बताया था कि युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए और अब वह शादी करने से मना कर रहा है।

जिसके बाद पुलिस ने मुकदम अपराध संख्या 381/2020 धारा 376, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच एसआई कुसुम पुरोहित को सौंपी गई। जांच के दौरान पता चला कि युवती ने अपनी उम्र 22 साल बताई वहीं, युवक की उम्र के संबंध में नगर निगम से जारी जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर पता चला कि उस समय युवक की उम्र 15 वर्ष ( 16 .10. 2005) थी और तब वह नाबालिग था।

एसआई कुसुम पुरोहित ने जांच कर रिपोर्ट दी कि घटना के समय युवक की उम्र 14 वर्ष 7 माह थी तथा विधिक प्रावधानों के अनुसार युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि व प्रस्तुत सबूतों के आधार पर आरोप सही प्रतीत नहीं होते और युवती द्वारा पोक्सो एक्ट के अंतर्गत धारा 4/3 (ग) का अपराध किया गया है। जिसके बाद आज उक्त युवती को 15 रेस्ट कैंप, थाना कोतवाली नगर, देहरादून को पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here