उत्तराखंड में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, जल्द करें आवेदन, जानें लास्ट डेट…

0
165

UKPSC Update: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। ये भर्ती मानचित्रकार प्रारूप कार के पदों पर निकली गई है। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर 19 जून तक आवेदन कर सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ड्राफ्ट्समैन के 64 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती वन विभाग के 30, शहरी विकास विभाग के 12, कृषि विभाग के 17 , लघु सिंचाई विभाग के 4 एवं संस्कृति विभाग के एक पद पर निकाली गई है। उम्मीदवार का चयन समुह-ग के अनुसार ही होगा। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा एक जनवरी 2023 के मुताबिक 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।

Advertisement

आयोग की इस नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले छात्र या ड्राफ्ट्समैन सर्टिफिकेट रखने वाले छात्र योग्य हैं। ड्रॉफ्ट्समैन पद पर उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 6 (35,400-1,12,400 रुपये) मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा 250 अंकों के लिए होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
  • ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2023 के खिलाफ आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

नोट- इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in का अवलोकन कर सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here