काशीपुर : गामा पर हलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कोतवाल से मिला रेडक्रास का प्रतिनिधिमंडल

0
404

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा काशीपुर के चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर पदाधिकारियों ने कोतवाल मनोज रतूड़ी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

कोतवाल को दिए पत्र में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि बीती 17 मई की सुबह कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एस्कोर्ट फार्म इलाके में जब सोसाइटी के चेयरमैन अपने दो एकड़ खेती की भूमि पर जताई-बुआई करा रहे थे इसी दौरान आईआईएम के पीछे रहने वाले अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने तलवार-तमंचों से सोसाइटी के चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा पर कातिलाना हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारने का असफल प्रयास किया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पुलिस से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच करते हुए हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे किया जाये।

ज्ञापन सौपने वालों में सोसाइटी के सचिव अरुण पंत, महेश कुमार, गीता चन्द्रा, अनिता नेगी, सुशील, मौहम्मद आरिफ आदि शामिल थे।