पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा जसपुर के सदस्यों ने नगर के पत्रकारों को सम्मानित किया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन हरिओम सिंह के निवास पर हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बन्धुओं कों निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार कमल गिरी, विवुधेश शर्मा, सुशील चौहान, शहजाद सिद्दीकी, महेंद्र सिंह राही, विजय जोशी, शौकत राही, प्रदीप श्रीवास्तव, समीर परवेज, पराग अग्रवाल, सुमित चौधरी, एसपी सिंह आदि पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अपने अपने विचार रखें। उदंत मार्तंड हिंदी के प्रथम समाचार पत्र का प्रकाशन 30 मई 1826 में कोलकाता के मौहल्ले की 37 नंबर अमरतला लेन में हुआ था। उस समय अंग्रेजी, फारसी अनेक पत्र निकलते थे किंतु हिंदी में एक ही पत्र प्रकाशित हुआ था।
इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन हरिओम सिंह अरोरा, डॉ. बीएस गौतम, डॉ. निशांत अरोरा, डॉ. शकील अहमद, डॉ. प्रदीप कुमार, अनुराग अग्रवाल, संजय शर्मा, आध्यात्मिक चेतना संस्थान बाजपुर के अध्यक्ष सौरभ परमार, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।