बहुउद्देशीय शिविर लगाकर किया जन समस्याओं का निस्तारण

0
802

काशीपुर (महानाद) : मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपद के सभी विकास खण्डों में अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में सरकार जनता के द्वार के तहत बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन इस उददेश्य से किया जा रहा है कि जनमानस की समस्याओं का तत्काल मौके पर निस्तारण किया जा सके। यह उद्गार अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने ग्राम महादेवनगर में आयोजित शिविर में व्यक्त किये, उन्होंने शिविर में आये अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी समस्यायें शिविर में आई हैं उनका मौके पर ही तत्काल निस्तारण करें ताकि जनमानस को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़ंे।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के स्टाल लगाकर जनता को योजनाओं का लाभ दिया।

शिविर में कुल 32 समस्यायें आईं, जिनमें से अधिकाश का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिविर में राशन कार्ड, चकबन्दी, समाज कल्याण, आवास, लघु सिचांई, आदि से सम्बन्धित समस्यायें बताई गईं।

शिविर में तहसीलदार युसुफ अली, खण्ड विकास अधिकारी सीआर आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, पीआरओ पीसी जोशी, खण्ड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी, डीडीआरसी के नोडल अधिकारी सतीश चैहान, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष परमिन्दर विर्क, भाजपा के क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मपाल सिंह, कश्मीर सिंह बबलू, अभिषेक, रोहित कुमार, सोनू सहित अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स.स.क.अ. विवेक वर्मा द्वारा किया गया।