काशीपुर : निकाह का भरोसा दिलाकर बनाये संबंध, पुत्र हो गया पैदा, लेकिन नहीं किया निकाह

0
1015

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सुभाष नगर निवासी एकयुवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी एक सहेली ने उसकी मुलाकात मौहल्ला अल्लीखां निवासी अजीम रहमान सेकराई थी, जो कि दोस्ती में बदल गई। कुछ दिन बाद अजीम ने उससे निकाह करने की इच्छा जाहिर की।

युवती ने आरोप लगाया कि अजीम उससेशादी करने का भरोसा दिलाते हुए उसे अलग-अलग होटलों में ले गया और शारीरिक संबंध स्थापित किये। ऐतराज करने पर शादी करने का पूरा भरोसा दिलाया, लेकिन कोर्ट मैरिज के लिए कहने पर टालमटोल करने लगा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। युवती का आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर अजीम ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दस हजार रुपये देकर गर्भपात कराने की बात कही, लेकिन अजीम की बात न मान युवती ने बीती 2 जनवरी को एक निजी अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया। अब युवती के बुलावे पर अजीम उसके पास नहीं आ रहा है और अजीम की माँ उसे चरित्रहीन बता रही है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अजीम रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।