काशीपुर : छुट्टी के दिन चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों का सामान जब्त

0
1549

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस व निगम प्रशासन ने बुधवार को छुट्टी वाले दिन मेन बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकानों के बाहर रखी पैड़ियां, बोर्ड व अन्य सामान जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

बुधवार सुबह एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नायाब तहसीलदार भुवन चन्द्र आर्य व एमएनए विवेक रॉय ने निगम प्रशासन तथा भारी पुलिस बल के साथ मेन बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकान के आगे नालियों से बाहर निकल रहे अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान निगम ने बोर्ड समेत अन्य अतिक्रमण को अपने कब्जे में ले लिया।

अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर व्यापार मंडल पदाधिकारी भी मौके पर पहंुच गये तथा उन्होंने प्रशासन से अवैध अतिक्रमण को ही हटाये जाने की मांग की। अतिक्रमण हटाने की सूचना पर व्यापारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया जबकि अधिकतर व्यापारियों ने पूर्व में ही अतिक्रमण को हटा दिया था। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा करीब सप्ताह भर पूर्व स्व. सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया मार्ग व चीमा चौराहे से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। वहीं व्यापारियों द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटा लेने से निगम व पुलिस प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के नाम पर कुछ ही जगह अतिक्रमण मिला जिसे प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा भविष्य में अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्यवाही किये जाने की भी बात कही।

अभियान के दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पूनम पंत, एसएनए आलोक उनियाल, नायाब तहसीलदार भुवन चन्द्र आर्य, महानगर आयुक्त विवेक रॉय, एसपी चन्द्र मोहन सिंह, सीओ वीर सिंह, प्रभारी कोतवाल एसएसआई प्रदीप मिश्रा समेत कई चौकियों की पुलिस व उपनिरीक्षक मौके पर मौजूद रहे।