सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक विशेष धार्मिक इमारत से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सीओ रामनगर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से विशेष धार्मिक इमारत पर लगे लाउडस्पीकरों से निरंतर ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय दिखाई दे रहा है, जिसको लेकर रामनगर कोतवाली में लिखित व मौखिक कहा गया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
बजरंगियों ने कहा कि विशेष धार्मिक इमारत पर लगे लाउडस्पीकर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, जिससे क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण पर विराम लग यदि 3 दिन के भीतर विशेष धार्मिक इमारत से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल रामनगर भवानीगंज चौक परधरना प्रदर्शन करेगा।
ज्ञापन देने वालों में सूरज चौधरी, विशाल आजाद, किशोर शर्मा, हरिश प्रकाश, अश्वनी कश्यप, हृदयेश शर्मा आदि शामिल थे।