काशीपुर : खत्रियान में कुंए पर हो रहे निर्माण से भड़के मौहल्लेवासी, एसडीएम से की शिकायत

0
851
खत्रियान में कुंए पर हो रहे निर्माण से भड़के मौहल्लेवासी

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के खत्रियान मौहल्ले में स्थित बंदरों वाले मंदिर के सामने स्थित कुंए पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जा रहे निर्माण से मौहल्लेवासी भड़क उठे। उन्होंने निर्माण को तुरंत रोके जाने की मांग की है।

बता दें कि नगर के मौ. खत्रियान में स्थित बंदरों वाले मंदिर के सामने कुंए पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने निर्माण करना शुरु कर दिया जिससे वहां के निवासी भड़क उठे। मौहल्लेवासियों ने एसडीएम को पत्र लिखकर बताया कि कुंए पर बिना नक्शा पास कराये किसी अज्ञात व्यक्ति ने निर्माण करना शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि महिलाएं इस कुंए पर पूजा करती हैं और इसी के पास में होली दहन भी किया जाता है। मौहल्लेवासियों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह से तत्काल कुंए पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की है।

पत्र लिखने वालों में शरद मेहरोत्रा, बाबूराम, शरद अग्रवाल, अमित कुमार, सुमित चतुर्वेदी आदि शामिल हैं।