काशीपुर : ट्रेन की चपेट में आने से रेस्टोरेंट कर्मी की मौत

0
1240

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ट्रेन की चपेट में आने से एक रेस्टोरेंट कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि रानीखेत के ग्राम अमोली निवासी गोपाल भगत (40 वर्ष) मानपुर की पर्वतीय कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। बीती शाम रामनगर रोड पर एक होटल के सामने रेलवे क्रासिंग के पास गोपाल भगत अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और बेटी है।