रिजल्ट: आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणा, किसके सर सजेगा ताज़, इंतजार बाकी…

0
115

2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8:00 बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल वैलेट की मतगणना होंगी उसके बाद ईवीएम की मतगणना होगी। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। लोकसभा की 543 सीटों पर सात चरणों में मतदान हुए। 2014 में भाजपा को 282 तो कांग्रेस को 44 सीटें मिली जबकि 2019 में भाजपा को 303 तो कांग्रेस को 52 सीटें मिली थी।

देशभर के राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा तो वहीं वोटर्स भी बड़ी बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि तमाम एजेंसियों के एक्जिट पोल जो भी हैं लेकिन असली फैसला आज मतगणा से।ही होना है कि कौन बाजीगर बनता है। देश के वोटर्स ने स्पष्ट बहुमत दिया या जो जीत के दावे भाजपा v इंडिया गठबंधन कर रहे हैं । अब ये स्पष्ट तस्वीर दोपहर तक साफ हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here