खुलासा काशीपुर : कश्मीर हाउस और दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार

0
753

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने कश्मीर हाउस तथा एक दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चारो युवक नशे के जाल में फंसकर चोरी के काम में लगे हुए थे।

आपको बता दें कि दिनांक 29.07.2023 को नई सब्जी मण्डी, शाक्ति नगर निवासी कार्तिक यादव पुत्र श्री देवेन्द्र यादव निवासी ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका रेड मी नोट 7 मोबाइल चुरा लिया है। वहीं मौ. खालसा निवासी एजाज नबी पुत्र आले नबी ने सूचना दी थी कि उसके कश्मीर हाउस के गोदाम से अज्ञात व्यक्तियों ने उसका सामान चोरी कर लिया है। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तथा एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हुयी नकबजनी एवं चोरी की घटना अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये।

एसएसपी के आदेश पर गठित की गई पुलिस टीम ने पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किये और दिनांक 30.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर चार व्यक्ति जो कब्रिस्तान के पास काली बस्ती में लूट / चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, को चोरी के मोबाइल एवं नाजायज असलाह एवं कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा दुकान से मोबाइल चोरी एवं कश्मीर हाउस का ताला तोड़कर समस्त सामान चोरी करने की घटना का खुलासा किया तथा उनकी निशानदेही पर उनके घर से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया।

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि यह चारों लोग नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और अपने नशे की पूर्ति करने के लिए इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते हैं, इनके ऊपर पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इन पर गुंडा एक्ट लगाने की कार्रवाई करने में लगी हुई है। अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। माल बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –

1. मौ. फैजान (20 वर्ष) पुत्र मौ. शकील निवासी मदीना मस्जिद के पीछे, मौ. अल्ली खां, काशीपुर।
2. कामिल उर्फ चड्डी (24 वर्ष) पुत्र मौ. शरीफ निवासी साबरी के टाल के सामने, मौ. अल्लीखां, काशीपुर।
3. अजय यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी यादव सभा, मौ. कटरामालियान, काशीपुर।
4. हनी कश्यप (20 वर्ष) पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी अनीश पान वाली गली, मौ. बासफौड़ान, काशीपुर।

बरामद माल –
1- एक इन्वर्टर, तीन स्टेबलाइजर, एक बैटरी, 1 एक डीवीआर, एक एलईडी सैमसंग, दो अदद वॉल फैन, एक डीवीआर बॉक्स, एक लोहे का दरवाजा, न्यू कश्मीरी हाउस के कुल 85 पॉली बैग, एक मोबाइल रेडमी, दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, दो अदद चाकू।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कपिल कम्बोज, दीपक जोशी, कां. अनिल कुमार, तारा चंद्र, कैलाश चंद्र, जगदीश भट्ट, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ हरजीत सिंह एवं निसार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here