जसपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में दी सही/गलत की जानकारी

0
242

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में किया गया।

शिविर में बोलते हुए पीएलबी डॉ. बीएस गौतम ने कहा कि जो लोग मानसिक रूप से सोचने और दैनिक कार्यकलापों को करने में असमर्थ होते हैं तथा बार-बार गलत हरकत करना, जैसी चीजों को देखना और सुनना, जो आसपास मौजूद नहीं हो, आत्महत्या का विचार आना, क्रोध, भय, चिंता, अपराध बोध या उदासी या खुशी की लगातार अनुभूति करना, सामाजिक मेलजोल में परिवर्तन और व्यावसायिक कार्य में समस्याएं पैदा करना तथा बार-बार घर से भागना संबंधी बातों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर अधिवक्ता राजवीर सिंह, पीएलबी टीम में वीर सिंह गौतम, आदेश कुमार, चंद्रवीर सिंह, सोनू कुमार सिंह, संगीता रानी, लता, मुनेश आदि उपस्थित रहे।