ई-रिक्शा ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी हुए घायल

0
122

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने दम्पत्ति के भाई की तहरीर पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम चांदपुर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र अवतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम को लगभग 6ः30 बजे उसका फुफेरा भाई प्रदीप सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर के साथ काशीपुर से घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में स्टेडियम के पास सामने से तेजी व लापरवाही से चला कर ला रहे अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे दोनो पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हरप्रीत कौर की दाई टांग में फैक्चर है तथा उसके भाई प्रदीप को भी गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here